गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जनवरी 2015 (11:35 IST)

अब हर मोबाइल पर चलेगा फेसबुक, जानिए कैसे

अब हर मोबाइल पर चलेगा फेसबुक, जानिए कैसे - Facebook
वॉशिंगटन। फेसबुक ने 2जी नेटवर्क वाले मोबाइल्स के लिए अपने लाइटवेट वर्ज़न ला रही है। फेसबुक के मुताबिक बाजार में मौजूद 2जी फोन यूजर्स के लिए वह फेसबुक का लाइट वर्ज़न टेस्ट कर रही है। अगर ये सफल हो जाता है तो हर मोबाइल पर फेसबुक चलने लगेगा।

फेसबुक लाइट एंड्रॉयड एप, 2जी कनेक्शन्स या कम इंटरनेट अक्सेसिबिलिटी वाले इलाकों में इंटरनेट प्रयोग करने वाले लोगों के लिए तैयार की जा रही है। फेसबुक की ज्यादातर ग्रोथ मोबाइल वर्ल्ड में ही मिल रही है, लेकिन फुल फीचर्ड एप यूज करने के लिए लोगों के पास अच्छी कॉनफिगरेशन के फोन्स और कम्प्यूटर नहीं हैं।

कम कीमत वाले एंड्रॉयड फोन्स पर यह एप जल्दी फेसबुक फीड्स और फोटोज ऐक्सेस करने में यूजर्स के काम आएगा। खबरों के अनुसार यह एप इस सप्ताह बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूडान, वियतनाम और जिम्बाब्वे सहित एशिया और अफ्रीका के कई हिस्सों में लांच किया गया था। फेसबुक ने इससे पहले साधाराण मोबाइल फोन्स प्रयोग करने वाले लोगों के लिए एक वर्ज़न लांच किया था। फेसबुक ने Internet.org नाम से एक प्रॉजेक्ट लांच किया है। इसके जरिए दुनिया के पिछड़े इलाकों में कनेक्टिविटी सुलभता पर ध्यान देना है।