रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Digital Life certificate
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (10:13 IST)

पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी

पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी - Digital Life certificate
नई दिल्ली। सरकार एक नया पोर्टल शीघ्र ही शुरू करेगी जिसके जरिए लाखों पेंशनभोगी डिजिटल जीवन  प्रमाण पत्र तथा अन्य फायदे वाली सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा  कि यह पोर्टल शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन राज्यमंत्री सिंह ने यहां एक राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह  जानकारी दी। उन्होंने कहा ‍कि पेंशन पोर्टल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे शीघ्र ही तैयार कर लिया जाएगा। देश में लगभग 56 लाख पेंशनभोगी हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण बैंक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए इस पोर्टल का  इस्तेमाल कर सकेंगे। पेंशनभोगी अपनी बायोमेट्रिक जानकारी इसमें डाल सकेंगे। इसके साथ ही वे अपनी  आधार संख्या को जीवन प्रमाण पत्र से जोड़ सकेंगे।
 
सिंह ने कहा कि यह वैकल्पिक होगा। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का इस्तेमाल नहीं करने वाले  पेंशनभोगी पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को जीवन प्रमाण पत्र की प्रति भी सौंप सकेंगे। सिंह ने इसे भी  मौजूदा सरकार का एक क्रांतिकारी कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे दस्तावेजों के  स्व:प्रमाणन को बढ़ावा दें। (भाषा)