रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Debit card
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (16:27 IST)

अब डेबिड-क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आयकर में मिलेगी छूट!

अब डेबिड-क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आयकर में मिलेगी छूट! - Debit card
नई दिल्ली। केंद्र सरकार डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारकों को आयकर में छूट देने का उपहार आम जनता को दे सकती है। कार्ड के जरिए लेन-देन को बढ़ावा देने और नकद लेन-देने को कम करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है।
खबरों के मुताबिक वित्त मंत्रालय प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देने के लिए इस संबंध में गत जून में किए गए प्रस्ताव को जल्द लागू कराने का मन बना चुका है। सरकार इसको ‍‍दीपावली तक लागू कर सकती है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को खरीद-फरोख्त पर मोदी सरकार दो प्रतिशत की छूट दे सकती है। 
 
सूत्रों के अनुसार सरकार सौ रुपए से ऊपर की हरेक खरीद को कार्ड के जरिए किए जाने के लिए ग्राहकों को आधे से दो प्रतिशत तक छूट मुहैया कराएगी। साथ ही प्लास्टिक मनी का ज्यादा प्रयोग करने वाले को ज्यादा लाभ मिलेगा। 
 
मोदी सरकार आयकर में छूट न केवल ग्राहकों को देगी बल्कि दुकानदारों को भी देगी। हालांकि यह उन्हें छूट आधे से एक प्रतिशत मुहैया कराई जाएगी। पेट्रोल, गैस और रेलवे टिकट की खरीदारी कार्ड के माध्यम से किए जाने पर शुल्क नहीं लेने का प्रस्ताव भी किया गया था, इसे अनिवार्य किया जाएगा। यह लाभ लेने वालों के लिए एक निर्धारित लक्ष्य पूरा करना होगा। (एजेंसियां)