बड़ा cyber हमला : महाराष्ट्र की 70 सहित देश की 500 वेबसाइट्स हैक, सांप्रदायिक तनाव हो सकता है वजह
देश में आज बड़ा साइबर हमला (cyber attack) हुआ है। करीब 500 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक किया गया है। मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकर्स पर इन वेबसाइट्स को हैक करने का शक जताया जा रहा है। महाराष्ट्र की 70 वेबसाइट्स पर हमला हुआ है।
जो वेबसाइट्स हैक हुई है, उनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट भी शामिल हैं। तीन सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी ने कहा कि कई वेबसाइट को हमने बहाल कर लिया है। कई पर काम चल रहा है उन्हें भी जल्द बहाल कर लेंगे।
एडीजी के मुताबिक निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हैकर्स ने हमला बोला है। इसमें तीन सरकारी वेबसाइट्स हैं। हैक करने वाले वेबसाइट की कुल संख्या 500 है। एडीजी ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण ही हैकर्स ने वेबसाइट्स को हैक करने के प्रयास किए हैं।