Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (20:05 IST)
लेनोवो ने पेश किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन
नई दिल्ली। चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन शुक्रवार को पेश किया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। तीव्र गति डेटा सेवा की बढ़ती मांग को भुनाने के इरादे से कंपनी ने इसे पेश किया है।
लेनोवो के ए-6000 को पिछले सप्ताह लास वेगास में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन को शिओमी की रेडमी नोट 4जी (9,999 रुपए) तथा यू का पहला फोन यूरेका 8,999 रुपए की टक्कर में उतारा गया है।
लेनोवो इंडिया के निदेशक (स्मार्टफोन) सुधीन माथुर ने कहा कि ए6000 गति, प्रदर्शन और ‘एगोनामिक्स’ आसानी से उपयोग करने के मामले में बेहतर डिजाइन का बेहतर संतुलन है। (भाषा)