मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Canon unveils its range of highest resolution cameras
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2015 (16:28 IST)

केनन ने उतारे 50.6 एमपी के नए डीएसएलआर कैमरे

केनन ने उतारे 50.6 एमपी के नए डीएसएलआर कैमरे - Canon unveils its range of highest resolution cameras
डिजिटल इमेजिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी केनन इंडिया ने 50.6 मेगापिक्सल रेजल्यूशन वाले फुल फ्रेम डीएसएलआर कैमरे ‘ईओएस 5डीएस’ और ‘ईओएस 5 डी एसआर’ भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: दो लाख 52 हजार 995 रुपए और दो लाख 65 हजार 995 रुपए हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने एक्ससी 10 फॉर के प्रोफेसनल वीडियो कैमरा भी पेश किया है जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपए है।
केनन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजुताडा कोबायाशी ने इन तीनों कैमरों को पेश करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता के फोटो लेने के लिए डिजाइन किए गए ये कैमरे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले पेशेवरों के लिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के कैमरों के बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने के लक्ष्य के साथ ये कैमरे भारतीय बाजार में पेश किए गए हैं। कंपनी को चालू वर्ष में राजस्व में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी तरी की उम्मीद है। 
 
उन्होंने कहा कि इस अनुमान को हासिल करने के लिए देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में केनन इमेज स्क्वायर की संख्या इस वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 200 करने का लक्ष्य रखा गया है। जून तक इसकी संख्या 160 हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि एक टेराबाइट (टीबी) स्टोरेज क्षमता का कनेक्ट स्टेशन पेश करने का ऐलान किया जिसमें 70 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग या डेढ़ लाख फोटो रखे जा सकते हैं और केबल के जरिए उसे शेयर किया जा सकेगा। कंपनी सितंबर में पेश करेगी। (वार्ता)