• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL, unlimited calls, voice call
Written By
Last Updated :गुवाहाटी , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (22:11 IST)

बीएसएनएल का कम दामों में अनलिमिटेड कॉल और डेटा प्लान का दावा

बीएसएनएल का कम दामों में अनलिमिटेड कॉल और डेटा प्लान का दावा - BSNL, unlimited calls, voice call
गुवाहाटी। बीएसएनएल ने आज दावा किया कि उद्योग में वह सबसे कम दर पर सेवा दे रही है। कंपनी ने कहा कि वह लैंडलाइन ब्राडबैंड के लिए असीमित वाइस और डाटा प्लान दे रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि वह मोबाइल ग्राहकों के लिए असीमित मुफ्त डाटा (स्थानीय) एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। साथ लैंडलाइन ग्राहकों के लिए मासिक शुल्क योजना सबसे कम है।
 
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक (असम सर्किल) एमके सेठ ने कहा कि उद्योग में कोई अन्य कंपनी इस प्रकार की आकर्षक योजना और विशेष शुल्क वाउचर की पेशकश नहीं कर रही है।  (भाषा)