रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. ban on whatsapp
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2015 (13:48 IST)

लग सकता है व्हाट्‍सएप पर बैन...

लग सकता है व्हाट्‍सएप पर बैन... - ban on whatsapp
व्हाट्‍सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्स पर प्रतिबंध लग सकता है। खबरों के मुताबिक व्हाट्‍सएप, फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज स्नैपचैट, वीचैट आदि एप्स द्वारा भेजे जाने वाले मैसेजेज, फोटो तथा ऑडियो और वीडियो एंड टू एंड एन्सक्रिप्टेड कोड वाली तकनीक में जाते हैं। 
इस तकनीक के कारर ये डेटा सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में नहीं आते है। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेजर तथा आई मैसेज जैसे एप्स के तहत डेटा शेयरिंग एन्सक्रिप्टेड कोड में होने के कारण यह सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बाहर होते हैं। ऐसे में इन एप्स द्वारा चलने वाली आतंकियों की गतिविधयों का पता नहीं चल पाता, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। ब्रिटेन जैसे कई देश व्हाट्‍सएप पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रहे हैं। 
  
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून भी व्हाट्सएप जैसे एप्स पर देश में बैन लगाने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा अब यूके की सुरक्षा एजेंसी एमआई 5 ने इस बारे में फिर से चेताया है। एमआई5 के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि एंड टू एंड एन्सक्रिप्टेड तकनीक को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने पर बैन लगाया जाना चाहिए। ऐसा होने पर व्हाट्सएप, फेसबुक, आईमैसेज, वीचैट जैसे एप्स पर बैन लगा सकता है।  
अगले पन्ने पर, सिक्योरिटी फीचर्स में कमी...
 

व्हाट्सएप मोबाइल एप एंड्रॉयड और आईओएस से लेकर विंडोज तक पर आ चुकी है  जबकि व्हाट्सएप वेब वर्जन एंड्रॉयड विंडोज, आईओएस के लिए जारी किया जा चुका है, लेकिन इन एप्स में सिक्योरिटी फीचर्स की कमी पाई गई है जिसके चलते हैकर्स बहुत ही आसानी से इन्हें हैक कर सकते हैं।

सिक्योरिटी फीचर्स की कमी की वजह से हैक र्स द्वारा आपके मोबाइल फोन और कंप्यूटर में इन्हीं चीजों के द्वारा खतरनाक वायरस भेजा जा सकता है। इसके बाद सारा खेल हैकर्स के हाथ में आ जाता है।  
अगले पन्ने पर, आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ सकती है भारी...
 

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को व्हाट्‍सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सर्कल अधिकारी एसपी शर्मा ने बताया कि व्हाट्‍सएप पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने के विरोध में एक खास समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
 
उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर कथित टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में राहुल भटनागर नामक व्यक्ति  को गिरफ्तार किया गया है जबकि सुमीत बंसल नामक व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।  सुमीत फरार है। शर्मा के अनुसार मामले की जांच जारी है और फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसियां)