रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. apple, ios 9, new operating system
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2015 (14:25 IST)

एपल ने लांच किया आईओएस 9, जानें क्या है खास

एपल ने लांच किया आईओएस 9, जानें क्या है खास - apple, ios 9, new operating system
एपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 लांच कर दिया है। इस बार एपल ने ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ तब्दीलियां की हैं और अब आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने फोन में अपडेट करने के लिए बहुत ज्यादा फ्री स्पेश की जरूरत नहीं होगी बल्कि सिर्फ 1.3 जीबी फ्री स्पेश से ही काम चल जाएगा।  
आईओएस का यह नया वर्जन आईफोन 4एस और ऊपर, आईपैड के सभी मिनी मॉडल्स, और आईपोड के 5वीं जेनरेशन वाली डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकेगा।      
 
इसके अलावा आईओएस 9 डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने, फोन में सर्च पावर को बढ़ाने, सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इसकी सहायता से एक नए तरीके से डिवाइस में फोटोज और वीडियोज सर्च किए जा सकेंगे।     
इसमें विशेषकर आईपैड के लिए एक मल्टीटास्किंग फीचर जोड़ा गया है। जिसकी सहायता से यूजर एक साथ दो एप्स के साथ काम कर सकेंगे। कहने का मतलब है कि आप एक साथ वीडियो देख सकेंगे व नेट पर काम कर पाएंगे।
 
आईओएस 9 में इनबिल्ट एप्स पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं।