इंदौर के अमन ने ढूंढी गूगल की गलतियां, मिला 65 करोड़ का इनाम
इंदौर। इंडियन टेक एक्सपर्ट अमन पांडे के काम को मान्यता देते हुए गूगल ने 65 करोड़ का इनाम दिया है। पांडे ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की कमियों को खोजा और इसे रिपोर्ट भी किया। हालांकि कुछ खबरों में कहा गया है कि आंकड़ों को मिसकोट किया गया है।
गूगल ने बग्समिरर के संस्थापक अमन पांडे को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की कमियों को खोजने और उसकी रिपोर्ट करने के लिए सबसे बड़े शोधकर्ता के रूप में पुरस्कृत किया है। अमन पांडे ने 2021 में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद 232 बग्स को सामने लाने का काम किया।
गूगल ने भारतीय साइबर सुरक्षा शोधकर्ता अमन पांडे के काम की सराहना की। उनके प्रयासों ने एंड्रॉयड में कमजोरियों को दूर करने का काम किया है। इस प्रकार एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कंज्यूमर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित बना है।
उल्लेखनीय है कि गूगल ने 2021 में अपनी विभिन्न सेवाओं पर बग की रिपोर्ट करने वालों को 87 लाख डॉलर का भुगतान किया।