गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Airtel, Vodafone Idea and Jio plans will be expensive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (15:44 IST)

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो प्लान्स होंगे महंगे, यूजर्स की जेब पर डालेंगे सीधा असर

airtel
प्रीपेड प्लान्स महंगे होने वाले हैं जिससे आपका बजट बिगड़ने वाला है। टैरिफ हाइक इस साल अक्टूबर या नवंबर 2022 के महीने में देखने को मिल सकता है। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू 200 रुपए, 185 रुपए और 135 रुपए हो जाएगा। आगे आने वाले सालों में भी टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिलती रहेगी, जो यूजर्स की जेब पर सीधा असर डालेगी।
 
हर साल टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों की जेब पर वार कर रही हैं और इस साल भी यही परंपरा जारी रहने वाली है। इस साल भी प्रीपेड प्लान्स महंगे होने वाले हैं जिससे आपका बजट बिगड़ने वाला है।

एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया उर्फ वीआई जैसी कंपनियां दिवाली तक अपने प्लान्स की कीमतें 10 से 12 प्रतिशत तक महंगी कर सकती हैं।
 
इस टैरिफ में बढ़ोतरी से कंपनियां का एवरेज रिवेन्यू प्रति यूजर 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा जिससे कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस साल प्रीपेड प्लान टैरिफ हाइक के बाद एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (वीआई) का एआरपीयू क्रमश: 200 रुपए, 185 रुपए और 135 रुपए हो जाएगा। 

आने वाले सालों में भी टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिलती रहेगी, जो यूजर्स की जेब पर सीधा असर डालेगी और आपका बजट बिगाड़ देगी।