बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. airtel, filpcart
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (13:32 IST)

फ्लिपकार्ट ने एयरटेल से नेट न्यूट्रलिटी पर तोड़ा करार

फ्लिपकार्ट ने एयरटेल से नेट न्यूट्रलिटी पर तोड़ा करार - airtel, filpcart
फ्लिपकार्ट ने नेट न्यूट्रलिटी के उल्लंघन पर एयरटेल से डील तोड़ने का फैसला लिया है।  जीरो फ्लेटफॉर्म पर समझौते से इंकार करने से यह समझौता तोड़ा गया है। इंटरनेट उपभोक्ताओं नाराजगी को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लि‍पकार्ट ने एयरटेल जीरो से नाता तोड़ दिया है।

नेट न्‍यूट्रलिटी के सपोर्ट में फ्लिपकार्ट ने यह कदम उठाया है। फ्लिपकार्ट ने भारती एयरटेल के साथ एक खास डील की थी। इसके तहत एयरटेल जीरो प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट के एप को खास अहमियत का प्रावधान था। इस डील को नेट न्यूट्रलिटी के नियम का उल्लंघन माना जा रहा है।

हाल ही में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ‘एयरटेल जीरो’ प्‍लान लांच किया है। यह एक ओपन मार्केटिंग प्‍लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को कई मोबाइल एप्‍लीकेशन मुफ्त में इस्‍तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके डाटा चार्ज का भुगतान स्‍टार्ट-अप्‍स और बड़ी कंपनियां करेंगी। इस तरह की गतिविधियों से नेट न्‍यूट्रलिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कुछ महीने पहले रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और यूनिनॉर जैसी कंपनियों ने फेसबुक, व्हाट्‍सएप एवं विकीपीडिया जैसी इंटरनेट कंपनियों के साथ ग्राहकों को मुफ्त में ऐप्‍लीकेशन के इस्‍तेमाल करने के लिए करार किया है।

उनके इस तरह के कदम को नेट न्‍यूट्रलिटी के खिलाफ बताया जा रहा है। इसीलिए बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस सेवा के जरिए कुछ एप्स को एक्सेस करने की अनुमति देकर नेट न्‍यूट्रलिटी के सिद्धांत का उल्‍लंघन किया जा रहा है।

सरकार ने नेट न्‍यूट्रलिटी के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टेलीकॉम सेक्‍टर का रेगूलेटर ट्राई भी इस मुद्दे पर सभी प्रतिभागियों से बातचीत कर रहा है और इसकी रिपोर्ट अभी आना शेष है।