शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aircel, Internet, Geo, Geo Offers
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (17:54 IST)

एयरसेल का धांसू धमाका, फ्री में मिलेगा इंटरनेट

एयरसेल का धांसू धमाका, फ्री में मिलेगा इंटरनेट - Aircel, Internet, Geo, Geo Offers
नई दिल्ली। जियो के फ्री ऑफर के बाद टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है। कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं। इन ऑफर्स का लाभ यूजर्स को मिल रहा है। अब एयरसेल ने यूजर्स के गुडनाइट ऑफर पेश किया है। 
 
इस ऑफर के अंतर्गत एयरसेल के यूजर्स फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ऑफर के अंतर्गत रात के 3 लेकर सुबह 5 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर में 2G और 3G यूजर्स अनलिमिटेड फिल्में, गाने समेत कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ एयरसेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है।
 
इस ऑफर का लाभ सिर्फ वे यूजर्स उठा सकेंगे जिनके पास एयरसेल के नंबर पर पहले से डाटा पैक एक्टिवेट है। इसमें यूजर्स को रोजाना केवल 500 एमबी डाटा ही मिल सकेगा। 500 एमबी डेटा प्रयोग करने के बाद इंटरनेट की गति कम हो जाएगी। 
 
इसके अलावा एयरसेल अपने 35 रुपए के प्लान में 1 जीबी 3जी डेटा 3 दिन की वैलिडिटी के साथ दे रहा है, वहीं 64 रुपए वाले प्लान में 1जीबी 3जी डेटा 7 दिनों के लिए दिया जा रहा है। कंपनी 999 रुपए के प्लान में 36 जीबी 3जी डेटा 1 साल की वैलिडिटी के साथ अपने यूजर्स को दे रही है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार नई ऊंचाई पर