शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. acebook feature
Written By

फेसबुक का यह फीचर आपको करेगा मालामाल, जानिए कैसे

फेसबुक का यह फीचर आपको करेगा मालामाल, जानिए कैसे - acebook feature
सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने एक फीचर लाने की घोषणा की है। इस फीचर के जरिए इसके यूजर्स रुपए कमा सकेंगे।

फेसबुक जल्द ही यूजर्स को किसी भी प्रोडक्ट की खरीदी-बिक्री के लिए अनुमति दे देगा। इसके लिए यूजर्स किसी भी वस्तु को बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर सकेंगे। किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए 'फॉर सेल ग्रुप' भी बनाएगा, जो खरीदी और बेचे जाने वाली वस्तुओं की निगरानी भी करेंगे।
अगले पन्ने पर, कब होगा फीचर लांच

इस खबर के बारे में ताजा जानकारी यह कि इस सर्विस में एक नया अपडेट करते हुए पोस्ट बटन के अलावा ग्रुप में एक और ऑप्शन जोड़ा गया है। इसके माध्यम से सेल बटन का उपयोग करते हुए यूजर सीधे कोई भी चीज शेयर कर पाएंगे।यूजर और जानकारी जोड़ते हुए, उसकी प्रोडक्ट की कीमत, और उस जगह के बारे में जानकारी अपडेट कर पाएंगे जहां पर सामान पिक या ड्रॉप किया जाएगा।


सेलर्स के पास सुविधा होती है कि वह पोस्ट को अपडेट कर देता है कि कौन से प्रोडक्ट बाकी हैं और कौनसे बेचे जा चुके हैं। साथ में पहले बेचे गए आइटमों की पूरी लिस्ट भी देखी जा सकती है। यह फीचर उन छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है जिनकी ज्यादा ऑनलाइन पहुंच नहीं है। फेसबुक के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में ही ये नए फीचर सभी सेल ग्रुप के पास उपलब्ध होंगे।