Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 21 जुलाई 2007 (11:05 IST)
30 नए उत्पाद पेश करेगी सिस्को
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख नेटवर्किंग कंपनी सिस्को ने छोटे एवं मझोले व्यवसाय (एसएमबी) की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के 16 अन्य शहरों में अपना संचालन शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इस श्रेणी के व्यापार जरूरतों के हिसाब से 600 नए साझेदारों को अपने साथ जोड़ेगी।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भारत एवं दक्षेस) प्रमोद मेनन ने बताया कि महानगरों और दूसरी श्रेणी के शहरों में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सिर्फ एसएमबी खंड में कंपनी 600 नए साझीदार जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि अभी 50-60 शहरों में कंपनी के 1500 साझेदार हैं जो बड़े और छोटे व्यवसायों लिए काम करते हैं।
मेनन ने कहा कि वर्तमान में एसएमबी पर केंद्रित कंपनी के 40-50 उत्पाद हैं और सिस्को अगले एक वर्ष में इसी खंड में 30 नए उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र के तेज विकास का फायदा उठाने के लिए कंपनी कदम उठाएगी।