शूशू करते ही आ जाएगा एसएमएस
अब बच्चे के शूशू पर सॉफ्टवेयर
डायपरों के विज्ञापन में अकसर कहा जाता है कि गीलेपन का अहसास नहीं। पर जब बच्चा शूशू करता है इससे उसे दिक्कत होती है। मोबाइल कंपनी इसी बात को ध्यान में रखकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद कर रही है जिससे जैसे ही बच्चा शूशू करेगा इसकी सूचना आपको एसएमएस से मिल जाएगी। बच्चों द्वारा गीला कर दिए जाने पर इसकी सूचना तुरंत उनके मां-बाप तक पहुंचा देगा। 24 एट कंपनी बच्चों के लिए वायरलेस डायपरों का निर्माण कर रही है जिसे बच्चे गीला कर दें तो यह स्मार्ट डिवाइस मां-बाप के मोबाइल पर एसएमएस संदेश तुरंत भेज देगी कि बच्चे को उनकी जरूरत है। इसके अलावा कंपनी सी-3जी चप्पलों का भी विकास कर रही है जिनमें एक ट्रेकिंग चिप लगी होगी। इन चप्पलों को पहनने वाला यदि गिर पड़ता है तो इसकी सूचना भी तुरंत उसके रिश्तेदारों को मिल जाएगी।