1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By प्रियंका पांडेय
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (22:06 IST)

शांतनु नारायन बने एडोब के नए सीईओ

एडोब सिस्टम्स शांतनु नारायन
विश्व की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक एडोब सिस्टम्स इंक के नए सीईओ भारतीय मूल के शांतनु नारायन नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले यह कार्यभार ब्रूज शिजन संभाल रहे थे।

गत दस सालों से एडोब में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे शांतनु इससे पहले ऐप्पल इंक में प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर ब्रूज ने एडोब में चौदह साल सफलता पूर्वक व्यतीत करने के पश्चात दिसंबर 1, 2007 को इस पद को अधिकारिक रूप से त्याग देंगे।

नारायन ने ऐप्पल के साथ-साथ पहले 'डेस्कटॉप' और 'सिलिकॉन ग्राफिक्स इंक' में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।