दूरसंचार कंपनी विदेश संचार निगम लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय में मामूली बढोतरी के बावजूद पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उसका लाभ 93.3 प्रतिशत घटकर 9.52 करोड़ रुपए रह गया है।
वर्ष 2006 के दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 142.28 करोड़ रुपए का मुनाफा घोषित किया था।
कंपनी के अनुसार वीएसएनएल के कुल आय में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह पिछले वर्ष दिसंबर की 1112.25 करोड़ रुपए की तुलना में इस वर्ष दिसंबर तक 1113.52 करोड रुपए पर पहुँच गई है।