• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा

मोबाइल कंटेंट के लिए नजारा ने कार्टून नेटवर्क से किया करार

आईटी
नई दिल्ली, मोबाइल कंटेंट प्रदाता नजारा टेक्नोलॉजीज ने बच्चों के मनोरंजन चैनल कार्टून नेटवर्क के साथ करार किया है। करार के तहत नजारा मोबाइल फोनों के लिए कंटेंट उपलब्ध कराएगी।

कंपनी की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि नजारा कार्टून नेटवर्क के कामिक्स मसलन बेन 10, पावर पफ गर्ल्स, जानी ब्रावो तथा डेक्सटर सीरीज को पोर्टफोलियो उपलब्ध कराएगी।

करार के तहत नजारा इन कार्टून चरित्रों पर आधारित मोबाइल फोन कंटेंट भी उपलब्ध कराएगी। इसमें वीडियो, वॉल पेपर, एनिमेशन, थीम्स, रंगीन लोगो तथा ग्रीटिंग्स शामिल हैं। (भाषा)