जरा इस परिदृश्य पर गौर करें। आप शॉपिंग करने जा रहे हैं, लेकिन गाड़ी पार्क करने की जगह मिले तब तो शुरू होगी शॉपिंग! नो प्रॉब्लम! आपका मोबाइल बताएगा कि फलाँ जगह चलो, वहाँ पार्किंग के लिए जगह खाली है। यह कल्पना पेरिस में जल्द ही हकीकत का रूप लेने जा रही है।
पार्किंग स्थलों के संचालकों का संगठन, कंसल्टिंग फर्म, दो प्रमुख मोबाइल नेटवर्क आदि कुल 8 कंपनियाँ मिलकर यह सुविधा उपलब्ध कराने वाली हैं। पार्किंग स्थल इंटरनेट के जरिए एक केंद्रीय सर्वर से जुड़े रहेंगे। कहाँ कितनी जगह खाली है (या नहीं है) इसकी जानकारी सर्वर से मोबाइल सर्विस प्रदाताओं को लगातार भेजी जाती रहेगी। इन नेटवर्क से जुड़े मोबाइल धारकों को यह जानकारी अपने मोबाइल पर मिल जाएगी और वे सीधे उसी स्थान पर पहुँचेंगे, जहाँ पार्किंग के लिए जगह खाली है।