• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ANI
Last Modified: जयपुर (एएनआई) , सोमवार, 30 जुलाई 2007 (19:04 IST)

गाँव-गाँव में इंटेल की पहुँच

गाँव-गाँव में इंटेल की पहुँच -
आप कितने भी पिछड़े गाँव में क्यों न रहते हों या फिर आप कृषि कार्य करते हों, आपके लिए अब कम्प्यूटर और इंटरनेट कोई टेढ़ी खीर नहीं है।

वैश्विक चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के साथ एक करार किया है, जिसके अंतर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों तक कम्प्यूटर साक्षरता को बल प्रदान का अभियान नियोजित है।

इस अभियान के अंतर्गत भारत के करीब 650,000 गाँवों को कम्प्यूटरों की पहुँच में लाने की योजना बनाई गई है।

इतना ही नहीं, अब इंटेल इन क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवा के लिए सलाह भी देगी। प्रारंभिक तौर पर यह योजना महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के ग्रामीण अंचलों में सालभर के अंदर लागू की जाएगी।