बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. EPFO, EPFO e-passbook
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (11:51 IST)

डाउनलोड करें ईपीएफओ पास बुक, यह मिलेगा फायदा

डाउनलोड करें ईपीएफओ पास बुक, यह मिलेगा फायदा - EPFO, EPFO e-passbook
ईपीएफओ ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए ई-पास बुक सेवा शुरू की है। इसमें वे कर्मचारी जिनका ईपीएफ में अपना खाता है, वे ईपीएफओ पोर्टल पर अपना अकाउंट मैनेज कर सकते हैं।

इससे इस बात का पता चल जाएगा कि कंपनी द्वारा आपकी ईपीएफ की राशि आपके खाते में जमा हुई या नहीं। साथ ही उन्हें राशि की ताजा जानकारी मिल सकती है। इसी में संस्थान द्वारा ई-पासबुक सुविधा भी शुरू की गई है। इससे आप ऑनलाइन पासबुक कभी भी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

किसी भी प्रकार की कोई गलती हो तो इसे भी ऑनलाइन सुधारा जा सकता है। ईपीएफ ने इसके लिए यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) सदस्य पोर्टल शुरू किया है।

इसमें यूएएन सदस्य बनने के लिए बाद आप अपने खाते की ताजा जानकारी भी ले सकते हैं। यूएएन में पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है। जिन सदस्यों का योगदान अक्टूबर 2013 माह के बाद ईसीआर के माध्यम से प्राप्त हुआ, खुद को यूएएन के अंतर्गत पंजीकृत कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान :  एक मोबाइल नंबर एक ही पंजीकरण के लिए प्रयोग किया जा सकता है। सदस्य UAN के साथ चिह्नित किए गए कर्मचारी भविष्य निधि खातों की पासबुक देख सकता है। पासबुक की सुविधा ईपीएफ स्कीम 1952 के तहत छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के सदस्यों के लिए नहीं है।