• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. लर्निंग जोन
Written By WD

जानें वर्ल्ड वाइड वेब के नए ट्रेंड

डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का निरंतर विकास

वेब 20
गरिमा माहेश्वरी
WDWD
वेब 2.0 आजकल एक सामान्य सी टर्म बन चुकी है। लोग इसके बारें चर्चा तो कर रहे हैं लेकिन ये क्या है इससे शायद बहुत कम लोग वाकिफ हैं। नेट पर सर्फिंग करने वाले सभी लोग डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू को बखूबी पहचानते हैं और शायद यह भी जानते होंगे कि वेब 2.0 इसी से संबंधित है।

हमें वेब सर्फिंग में मदद करने वाले जानकारी के अथाह सागर डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू में भी हमारी बढ़ती जिज्ञासाओं का ध्यान रखते हुए निरंतर विकास होता रहता है। इस वर्ल्ड वाइड वेब के सबसे प्रथम वरजन को हम वेब 1.0 के नाम से जानते हैं। इसके बाद आया वेब 2.0 ओर अब वेब 3.0।

क्या हैं ये वरजन्स-

वेब 1.0 :

जैसा कि सबको पता है कि वेब 1.0 डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का सबसे पहला वरजन है। जैसे-जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ा, वर्ल्ड वाइड वेब से लोगों की उम्मीदें भी बढ़ी। वेब 1.0 में ज्यादातर कन्टेंट 'रीड ओनली' हुआ करता था जिसका उपयोग सिर्फ पढ़ पाने के लिए किया जाता था। वेब के इस वरजन में कुछ प्राइवेसी परेशानियाँ भी थीं जिन्हें दूर करना डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू के लिए बहुत जरूरी था। इसके साथ ही इससे मिलने वाली नेट की स्पीड भी काफी कम हुआ करती थी और क्योंकि ज्यादातर लोग कंप्यूटर पर काम करना नहीं जानते थे तो इसमें और विकास की बहुत जरूरत थी।

वेब 2.0 :
PRPR


वेब 1.0 में आई परेशानियों को हटाने और इसकी सेवा में सुधार करने के लिए वेब 2.0 बनाया गया। इस वेब के आधार पर बनाई गई वेबसाइट में उपयोगकर्ता सिर्फ जानकारी लेने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर उपयोगकर्ता ब्राउजर की सहायता से कोई भी सॉफ्टवेयर चला सकते हैं। अब वे अपना डाटा वेब पर डाल सकते हैं जिस पर उनका नियंत्रण रहता है।

इस वेब पर उपयोगकर्ता एक शब्द की सहायता से सर्च कर सकते हैं। बहुत से विश्वविद्यालय इस वेब को अपने पाठ्यक्रम के संचालन के लिए भी करते हैं। बहुत सी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट भी इसी पर आधारित हैं और इससे मिल रही सुविधाओं से लोग संतुष्ट हैं।

वेब 3.0 :

वेब 3.0 एक प्रपोज्ड टर्म है जिसका उपयोग इंटेलिजेंट वेब के लिए किया जा रहा है। इस तरह के वेब में बहुत से तकनीकी परिवर्तन करने पर विचार किया जा रहा है जैसे नेटवर्क को इंटरओपरेट करने के लिए तैयार करना, ब्रॉडबैंड का उपयोग, मोबाइल पर इंटरनेट का प्रयोग, नेटवर्क कंप्यूटिंग आदि। इसके साथ ही इस वेब का उपयोग बहुत से सर्च तकनीकों में भी किया जर रहा है।