शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 1 जून 2008 (22:13 IST)

साल में दूसरा टूर्नामेंट नाकआउट होगा-मोदी

साल में दूसरा टूर्नामेंट नाकआउट होगा-मोदी -
मुंबई (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ललित मोदी कुछ साल बाद वर्ष में दूसरा टूर्नामेंट आयोजित करने के अपने विचार पर कायम हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह वर्तमान की तरह डेढ़ महीने तक चलने वाला नहीं बल्कि आठ या दस दिन का नाकआउट टूर्नामेंट होगा।

मोदी ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल फाइनल से पहले कहा कि कुछ साल बाद हम साल में दूसरा टूर्नामेंट आयोजित कर सकते हैं लेकिन यह एक हफ्ते या दस दिन तक चलने वाला नाकआउट टूर्नामेंट होगा।

उन्होंने कहा बीच में दस या 12 दिन खाली मिलने पर ही हम इस टूर्नामेंट को आयोजित करेंगे लेकिन अभी हम केवल खुद को मजबूत करन पर ध्यान दे रहे हैं।

आईपीएल आयुक्त ने इसके साथ ही साफ किया कि अगले तीन साल तक इसके ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में कोई नई टीम नहीं जोड़ी जाएगी, लेकिन आने वाले वर्षों में इसमें 12 टीमें खेलती हुई दिखेंगी।

उन्होंने कहा अगले साल तक केवल आठ टीमें ही खेलेंगी। इसके बाद चौथे साल में एक और पाँचवें साल में फिर से एक टीम इसमें जोड़ी जाएगी। सातवें साल में इसमें दो और टीमें जुड़ेंगी।

मोदी ने इसके साथ ही 44 दिन तक चले पहले आईपीएल के अच्छी तरह गुजर जाने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि सब कुछ अच्छी तरह गुजर गया।

मोदी के अनुसार यह यात्रा असल में पिछले साल जुलाई में शुरू हो गई थी। ऐसा आइडिया हालाँकि काफी पुराना था लेकिन हमने पिछले साल 13 सितंबर को इसकी शुरुआत की घोषण की और फिर हर बाधा पार करते रहे।

मोदी ने इसके साथ ही फ्रेंचाइजी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सभी फ्रेंचाइजी ने दर्शकों को लाने के लिए काफी कुछ किया।