IPL 2024 : इस तरह भयानक दुर्घटना के बाद वापसी कर पाए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने IPL 2024 के लिए वापस की है, सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद एक समय शौचालय जाने के लिए भी मदद की जरूरत पड़ रही थी
IPL 2024, Rishabh Pant Comeback : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद एक समय शौचालय जाने के लिए भी मदद की जरूरत पड़ रही थी लेकिन अपने सकारात्मक रवैए के कारण यह विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी करने में सफल रहा।
Shikhar Dhawan ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स से कहा, उसे इतना दर्द होता था कि वह कुछ महीनों तक कुछ नहीं कर पाता था। यहां तक की शौचालय जाने के लिए भी उसे मदद की जरूरत पड़ती थी। उन बुरे दिनों से लेकर अब तक उसने काफी धैर्य, सकारात्मकता और सहनशीलता दिखाई, और यह बड़ी बात है।
उन्होंने कहा, इससे निश्चित तौर पर उसे ताकत मिली और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे देश का नाम रोशन करेगा। मैं ऋषभ की वापसी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। ईश्वर की कृपा से वह इतनी बड़ी दुर्घटना से उबरने में सफल रहा। उसने कड़ी मेहनत की और सकारात्मक रवैया अपनाया।
पंत को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए फिट घोषित कर दिया गया है, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करेंगे। चोटिल होने के कारण वह पिछले साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। (भाषा)