गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Punjab Kings wins the toss and elects to bowl first against Mumbai Indians
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (19:29 IST)

IPL 2024 MI vs PBKS: पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL 2024 MI vs PBKS: पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Punjab Kings wins the toss and elects to bowl first against Mumbai Indians
IPL 2024 MI vs PBKS पंजाब किंग्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां महाराज यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद करन ने कहा कि शिखर अभी भी ठीक नहीं हुए हैं। राइली रुसो को आज हमारी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही तायड़े भी टीम में बाहर हैं।

मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। इस टूर्नामेंट के दौरान दो बार ऐसा हुआ कि जब मैच हमारे पाले में था लेकिन हम नहीं जीत पाए। हालांकि ऐसा अक्सर होता रहता है। हम बस यह प्रयास कर रहे हैं कि मैदान पर जाकर अपना शतप्रतिशत दिया जाए। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स : राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा।

मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह।


ये भी पढ़ें
IPL 2024: LSG के सामने CSK के गेंदबाजों की कठिन चुनौती