मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Musatafizur Rahman bows out of IPL 2024 for shouldering National Duties
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (17:20 IST)

7 नंबर जर्सी पर साइन कर माही ने मुस्तफिजुर को किया IPL 2024 से विदा

7 नंबर जर्सी पर साइन कर माही ने मुस्तफिजुर को किया IPL 2024 से विदा - Musatafizur Rahman bows out of IPL 2024 for shouldering National Duties
चेन्नई सुपर किंग्स के पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  मुस्तफिजुर रहमान को अपनी 7 नंबर की जर्सी पर साइन करने के बाद बांग्लादेश रवाना हो किया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  मुस्तफिजुर रहमान को राष्ट्रीय दायित्व निभाने के लिए स्वेदश जाना पड़ा। शुक्रवार से बांग्लादेश को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलना है। इस कारण से वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगे नहीं खेल सकेंगे।

 मुस्तफिजुर रहमान की गेरमौजूदगी में ग्लीसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।   मुस्तफिजुर रहमान अगर पूरा आईपीएल खेलते तो हो सकता है पर्पल कैप उनके पास होती। वह कल के मुकाबले में पर्पल कैप पाने वाले टी नटराजन से सिर्फ 1 विकेट दूर है। अब तक मुस्तफिजुर ने 9 मैचों में 14 विकेटें चटकाई है।

पंजाब किंग्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में जाने का रास्ता मुश्किल हो गया है लेकिन असल समस्या यह है कि  दीपक चाहर के चोटिल होने के साथ ही उनके दूसरे गेंदबाज भी या तो चोटिल है या तो स्वदेश  जा रहे हैं।

मसलन मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की जिम्बाब्वे की सीरीज के लिए वापस जा रहे हैं। वहीं महीश पथिराना और महीश तीक्ष्णा भी वीजा संबंधित कार्य के लिए स्वदेश जा रहे हैं। उनके अगले मैच में जुड़ने के लिए टीम प्रबंधन आशावादी है। तुषार देशपांडे को फ्लू है । ऐसे में चेन्नई के लिए ग्लीसन ही एक मात्र फिट गेंदबाज हैं जो अगले मैच में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup : चेस में हार्दिक और विराट का कॉम्बिनेशन होगा परफेक्ट