शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Kumar Sangakkara feels Rajasthan Royals should have sealed the IPL play off deal
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:48 IST)

10 दिनों से प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है राजस्थान पर नहीं मिली एंट्री, आया कोच का बयान

10 दिनों से प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है राजस्थान पर नहीं मिली एंट्री, आया कोच का बयान - Kumar Sangakkara feels Rajasthan Royals should have sealed the IPL play off deal
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का कहना है कि कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद टीम मुश्किल स्थिति में थी लेकिन उसे फिर भी यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच जीतना चाहिए था।दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन 46 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रॉयल्स को 27 गेंद पर 60 रन की दरकार थी लेकिन टीम मंगलवार रात 20 रन से हार गई।

रॉयल्स की टीम अगर जीत दर्ज करती तो प्ले ऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित हो जाती जबकि दिल्ली की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाती।संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘उसके आउट होने के बावजूद हमें शायद यह मैच जीतना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार मिलती हैं। सत्र की शुरुआत में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, विशेषकर अश्विन ने, लेकिन एक बार जब आप बहुत सारी सहज गलतियां करते हैं तो यह बहुत कठिन हो जाता है। आखिर यह योजनाओं को लागू करने से जुड़ा है।’’जब सैमसन आउट होकर पवेलियन लौटे वह खुश नहीं थे क्योंकि संदेह था कि शायद कैच पकड़ने वाले शाई होप का पैर सीमा रेखा से छुआ हो।

निर्णय टीवी अंपायर के पास भेजा गया जिन्होंने सैमसन को आउट करार दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान ने वापस जाने से पहले मैदानी अंपायर से बहस करने का फैसला किया।संगकारा ने कहा कि कभी-कभी तीसरे अंपायर के लिए भी फैसला लेना मुश्किल होता है।

संगकारा ने कहा, ‘‘यह रीप्ले और कोण पर निर्भर करता है और कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है। लेकिन तीसरे अंपायर के लिए इस पर फैसला करना मुश्किल था। मैच एक महत्वपूर्ण चरण में था, क्रिकेट में ऐसा होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस पर अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। दिन के अंत में आपको अंपायरों ने जो किया उसके संदर्भ में उस निर्णय पर कायम रहना होगा। यदि हमारे पास इस पर किसी अन्य प्रकार की राय है तो हम इसे अंपायर के साथ साझा करेंगे और समाधान निकालेंगे।’’
संगकारा बल्लेबाजी को लेकर सैमसन के रवैये से खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संजू सैमसन के पास इस बात को लेकर बहुत स्पष्टता है कि उन्हें किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऐसे कुछ चरण हैं जहां वह अपनी एकाग्रता को थोड़ा खोते हुए नजर आते हैं और हमने खाली सत्र में इस पर काम किया। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सिर्फ एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।’’

कैच लेते हुए होप लड़खड़ाए लेकिन फिर संतुलन बना लिया। दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने उनकी सराहना की।आमरे ने कहा, ‘‘आईपीएल में कुछ क्षण बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और यह मैच का निर्णायक क्षण था।’’उन्होंने कहा, ‘‘संजू बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। होप ने जिस तरह से उस कैच को पकड़ा, हमें उसका श्रेय देना होगा। अंपायर मौजूद हैं और बहुत सारी तकनीक है।’’

आमरे ने कहा, ‘‘हमने डगआउट में भी सोचा था कि उसने ऐसा किया (सीमा रेखा को छुआ) लेकिन खेल में ऐसा होता है और अंपायर का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है। यह आसान कैच नहीं था, शॉट काफी तेज मारा गया था। मैच के बाद भी मैंने उससे बात की और उसने कहा कि गेंद बहुत तेजी से आई थी।’’
मंगलवार की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम के अब 12 अंक हैं और वे अधिकतम 16 अंक हासिल कर सकते हैं जबकि ऐसी टीमें हैं जिनके पास 18 अंक हासिल करने और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
T20I विश्व कप में भारत के खिलाफ आयरलैंड की अगुआई करेगा यह ओपनर