गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders wins the toss and elects to bat first against Delhi Capitals
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (20:17 IST)

IPL 2024 KKR ने DC के खिलाफ टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला (Video)

DC vs KKR
IPL 2024 KKR vs DCकोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आज यहां डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रयेस अय्यर ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया क्योंकि पिच काफ़ी सपाट दिख रही है। पिछले मैच में हमने देखा था कि दूसरी पारी में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। दिल्ली से खेल चुके होने के कारण कुछ चीजे पता हैं, लेकिन हर दिन अलग होता है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछले मैच में अर्धशतक लगाना अच्छा था और हर दिन बेहतर करना चाहता हूं। गेंदबाजों ने पिछले मैच में बहुत शानदार काम किया था। पृथ्वी शॉ ने अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टीम में सुमित कुमार ने चोटिल मुकेश कुमार की जगह ली है।(एजेंसी) दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें
सुनील नारायण ने 39 गेंदों में जड़े 85 रन, दिल्ली पर ढाया कहर