• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Gujarat Titans stuns Chennai Super Kings with a thirty five runs victory
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (00:02 IST)

IPL 2024 CSK vs GT: 35 रनों से गुजरात ने चेन्नई को हराकर चौंकाया

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराया

IPL 2024 CSK vs GT: 35 रनों से गुजरात ने चेन्नई को हराकर चौंकाया - Gujarat Titans stuns Chennai Super Kings with a thirty five runs victory
IPL 2024 CSK vs GT कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी के के बाद मोहित शर्मा (चार ओवर में 31 रन तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 35 रन से हराया।

गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी होने के साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी के बराबर है। इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी।

गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद सीएसके को आठ विकेट पर 196 रन रोक दिया। गुजरात की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ बनी हुई है। सीएसकी की 12 मैचों में यह छठी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है।

डेरिल मिचेल (63) और मोईन अली (56) ने 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी की सीएसके की उम्मीदें जतायी लेकिन मोहित शर्मा ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर सीएसके के खेमे की परेशानी बढ़ा दी।

मिचेल ने 34 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये तो वहीं मोईन ने 36 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये।सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26, शिवम दुबे ने 13 गेंद में 21 और रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद में 18 रन का योगदान दिया लेकिन यह काफी नहीं था।

इससे पहले गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े।  दोनों बल्लेबाज पारी के 18 ओवर में तुषार देशपांडे (33 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरूआत काफी खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये। रचिन रविंद्र (एक) रन आउट हुए तो वही अजिंक्य रहाणे (एक) संदीप वॉरियर (28 रन पर एक विकेट) की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच देकर पवेलियन लैटे। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में खाता खोले बिना उमेश यादव (20 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बाउंड्री पर राशिद खान को कैच दे बैठे।

मिचेल और मोईन ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए टीम को पावरप्ले में 43 रन तक पहुंचाया। पावरप्ले में टीम का इकलौता छक्का मिचेल ने वॉरियर के खिलाफ लगाया।मिचेल और मोईन ने सातवें ओवर में वॉरियर के खिलाफ एक-एक छक्का लगाकर टीम की रनगति को तेज करने की कोशिश की।

मिचेल ने कार्तिक त्यागी के खिलाफ चौका लगाकर मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद ओवर में दो और चौके जड़े। उन्होंने 10वें ओवर में राशिद खान (38 रन पर दो विकेट) के खिलाफ चौका लगाने के बाद एक रन के साथ 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

मोईन ने अगले ओवर में नूर अहमद के खिलाफ हैट्रिक छक्के के साथ टीम रनों का शतक पूरा किया।मोहित ने 13वें ओवर में धीमी गेंद पर मिचेल को फंसा कर पवेलियन की राह दिखायी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मोईन ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मोहित ने अपने अगले ओवर में मोईन को आउट कर बड़ी सफलता दिलायी।

क्रीज पर मौजूद दुबे और नये बल्लेबाज जडेजा  ने कार्तिक त्यागी के खिलाफ एक-एक छक्का लगाकर रोमांच बनाए रखा लेकिन अगले ओवर में मोहित ने दुबे को आउट कर सीएसके की उम्मीदों को तोड़ दिया।राशिद खान ने जडेजा और मिचेल सेंटनर (शून्य को)  चलता किया लेकिन धोनी ने अपनी 11 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।




पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गिल ने सेंटनर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मिड ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा।उन्होंने सिमरजीत सिंह के खिलाफ छठे ओवर में आसानी से छक्का लगाया। दूसरे छोर से धीमी शुरुआत करने वाले सुदर्शन ने भी गति पकड़ी और रविंद्र जडेजा के खिलाफ स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाकर 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके दो ओवर बाद गिल ने भी छक्के के साथ अपना पचासा पूरा किया।

शारदुल ठाकुर (बिना किसी सफलता के 25 रन) और देशपांडे को छोड़ के सीएसके का कोई भी गेंदबाज गिल और सुदर्शन के खिलाफ कारगर नही रहा।

गिल के इस दौरान मिचेल की गेंद पर देशपांडे ने जीवन दान भी दिया। गुजरात के कप्तान जब 72 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद देशपांडे के हाथ से लगकर छह रनों के लिए चल गयी। इस ओवर से गुजरात ने 19 रन बटोरे।गिल ने सिमरजीत की फुलटॉस गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाकर आईपीएल में अपना चौथा शतक पूरा किया।

कप्तान के नक्शेकदम पर चलते हुए सुदर्शन ने छक्के के साथ अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया।सीएसके के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किये और गुजरात की पारी को 240 के अंदर रोक दिया। (भाषा)

ये भी पढ़ें
MS धोनी ने 3 छक्के लगाए तो मैदान में घुसकर माही के पैर छुए फैन ने (Video)