IPL 2024 में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Video)
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
IPL 2024 CSK vs DC दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
आज यहां डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद पत ने कहा कि विकेट अच्छी दिख रही है। हम जल्दी यहां आए थे और खूब अभ्यास किया है जिससे हमें अच्छा अंदाजा हो चुका है। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। कुलदीप की जगह इशांत शर्मा वापस आए हैं और रिकी भुई की जगह पृथ्वी शॉ को टीम लाया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। फ्रेश विकेट है और यहां पहला मैच है हमें पिच के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्टजे।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान।