गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad wins toss & elected to bat first against Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 31 मार्च 2024 (15:56 IST)

IPL 2024: SRH ने टॉस जीतकर GT के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का किया फैसला

GT vs SRH
IPL 2024 SRH vs GT  सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा यह एक अच्छा विकेट है और इसलिए वे बोर्ड पर कुछ रन लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में कुछ अद्भुत यादें मिलीं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि लक्ष्य के बोर में सोचकर उन्हें पहले गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर को जगह आज टीम में नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को शामिल किया गया है।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार :-

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट।

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्‍लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
ये भी पढ़ें
बाबर ए आजम के पास फिर लौटी पाक टीम की कमान, वनडे टी-20 में करेंगे अगुवाई