शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai Super King stalwart MS Dhoni on the cusp of hanging boot
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 मार्च 2024 (17:56 IST)

IPL 2024: संन्यास के बेहद करीब माही, इस सत्र में किसी भी मैच में टांग देंगे बल्ला

IPL 2024: संन्यास के बेहद करीब माही, इस सत्र में किसी भी मैच में टांग देंगे बल्ला - Chennai Super King stalwart MS Dhoni on the cusp of hanging boot
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला’ महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे बतौर खिलाड़ी भी इस सत्र में उनके खेलने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है।

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने PTI (भाषा) से कहा ,‘‘ धोनी जो भी करते हैं, वह टीम के हित में होता है । मुझे भी कप्तानों की बैठक से पहले ही इसके बारे में पता चला । यह उनका फैसला है और इसका सम्मान करना चाहिये।’’रूतुराज पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के भी कप्तान थे।
धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का अटूट रिश्ता है और ऐसी उम्मीद है कि खेल से विदा लेने के बाद भी वह किसी न किसी रूप में टीम से जुड़े रहेंगे। चेन्नई ने 2022 सत्र में रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन आठ मैचों के बाद खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा ने कप्तानी फिर धोनी को सौंप दी थी।विश्वनाथन ने कहा ,‘उस समय यह बदलाव काम नहीं कर पाया। अब बात अलग है।’’

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया था। पिछले साल घुटने में तकलीफ के साथ खेलते हुए धोनी ने सीएसके को पांचवां खिताब दिलाने के बाद सर्जरी कराई थी।धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेलकर 135 . 92 की स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाये हैं। घुटने के दर्द के कारण वह पिछले सत्र में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर वह ऊपर उतर सकते हैं।

हाल ही में धोनी से मिले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा था कि वह फिट लग रहे हैं।उन्होंने स्टार स्पोटर्स पर कहा था ,‘‘ पिछले साल धोनी ने कहा था कि वह अपने क्रिकेट से प्रशंसकों के एक तोहफा देंगे। मैं कुछ दिन पहले ही उनसे मिला और वह दो घंटे लगातार खेल रहे थे। उनका घुटना दुरूस्त है। दर्शकों के लिये अब रोमांचक समय है क्योंकि वह अपने पुराने लुक में है। क्या हमें पुराना धोनी देखने को मिलेगा।’’
ये भी पढ़ें
IPL 2024 शुरू होने से पहले लखनऊ की टीम ने लिया रामलला का आशीर्वाद (Video)