चेन्नई बना 'सुपर किंग'
धोनी-हैडन ने 47 गेंदों में 100 रन ठोके
-
वेबदुनिया न्यूज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्षा से बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 12 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर 18-18 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे लेकिन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था। पंजाब की टीम तीन विकेट पर पर 174 रन ही बना सकी। युवराज सिंह 58 और महेला जयवर्धने 44 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 18 ओवरों के भीतर तीन विकेट सुहैल (2), करण गोयल (14) और साइमंड कैटिच (50) के गँवाए। लक्ष्मीपति बालाजी और पार्ट टाइम गेंदबाज सुरेश रैना की चतुराई भरी गेंदबाजी के कारण पंजाब के शेर लक्ष्य को पाने में नाकाम रहे। सुरेश रैना ने 2 ओवर में केवल 8 रन दिए। इससे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी और मैथ्यू हैडन ने 47 गेंदों में 100 रन ठोंककर यहाँ जमा क्रिकेटप्रेमियों को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मंत्रमुग्ध कर डाला। धोनी 56 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। चेन्नई को बारिश की वजह से जिन 2 ओवरों का खेल नहीं होने का नुकसान हुआ, उसके बदले उसे 1 रन अतिरिक्त उपहार में दिया गया। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब को मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया गया था। चेन्नई के लिए धाकड़ बल्लेबाज 'मैन ऑफ द मैच' मैथ्यू हैडन ने 89 रन की विस्फोटक पारी खेली। श्रीसंथ के 17वें ओवर में हैडन ने 4 लेग बाय के साथ तीन छक्के उड़ाए। जब वे चौथा छक्का लगाने गए, तब गेंद सही ढंग से बल्ले पर नहीं आई तथा महेला जयवर्धने ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। स्टेडियम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इरफान पठान की पहली ही गेंद पर बद्रीनाथ को सीमा रेखा के समीप वीआरवी सिंह ने लपक लिया। इस सदमे के बाद सुरेश रैना और मैथ्यू हैडन ने मैदान संभाला और वे स्कोर को 68 रन तक ले गए। बारिश के कारण खेल रोके जाने के वक्त तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन एकत्र कर लिए थे। बाद में जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तब रैना ( 32) को पीयूष चावला की गेंद पर सीमा रेखा पर करण गोयल ने लपका। चेन्नई ने पहला विकेट 0 पर, दूसरा विकेट 76 और तीसरा विकेट 176 रन पर गँवाया। हैडन और धोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए जो 100 रनों की साझेदारी हुई उसने चेन्नई की जीत में बेहद निर्णायक भूमिका अदा की।