IPL 2023 में सबसे बड़ी साझेदारी बना गए फाफ और कोहली, 137 रनों तक नहीं गिरा विकेट
RCBvsPBKS: सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (84) और विराट कोहली (59) के अर्द्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को पंजाब किंग्स के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा।डु प्लेसिस और कोहली ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गयी, आरसीबी की रनगति धीमी पड़ती गयी।पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई जो अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी है। इससे पहले भी मुंबई के खिलाफ दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी।
पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती ओवरों में उसे पिच से कोई मदद नहीं मिली। कोहली और डु प्लेसिस ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जोड़ लिये। कप्तान सैम करन ने रनों की रफ्तार रोकने की कोशिश में स्पिनरों को गेंद थमाई लेकिन इससे बेअसर डु प्लेसिस ने 31 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
आरसीबी 10 ओवर में 91 रन बनाकर 200 रन की ओर अग्रसर थी, हालांकि इसके बाद से पंजाब ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। आरसीबी को 12वें से 14वें ओवर के बीच सिर्फ एक बाउंड्री मिली। कोहली ने 15वें ओवर में नेथन एलिस को छक्का लगाया, हालांकि हरप्रीत बराड़ ने 17वें ओवर में उन्हें और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके आरसीबी को दो बड़े झटके दिये।
कोहली ने 47 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर डु प्लेसिस के साथ 137 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये दोनों ने कुल 16 ओवर खेले। कुछ देर बाद डु प्लेसिस भी 56 गेंद पर 84 रन (पांच चौके, पांच छक्के) बनाकर पवेलियन लौट गये।
आरसीबी अंतिम ओवरों का लाभ नहीं ले सकी और उसने आखिरी 12 गेंद पर सिर्फ 20 रन जोड़कर 174/4 का स्कोर खड़ा किया।राहुल चाहर को भले ही कोई विकेट हासिल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने चार ओवर में मात्र 24 रन देकर आरसीबी की पारी को रफ्तार पकड़ने से रोका। हरप्रीत ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 34 रन देकर एक सफलता हासिल की।