गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Faf Du Plessis goes ballistic against Punjab Kings despite Injury
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (17:57 IST)

चोटिल होकर भी पंजाब पर बरसे फैफ डू प्लेसिस, IPL 2023 में करे 300 रन पूरे

चोटिल होकर भी पंजाब पर बरसे फैफ डू प्लेसिस, IPL 2023 में करे 300 रन पूरे - Faf Du Plessis goes ballistic against Punjab Kings despite Injury
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डू प्लेसिस ने चोटिल होकर भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदो में 50 रन जड़े। फैफ डू प्लेसिस इस मैच में कप्तानी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह चोटिल हैं। हालांकि उनकी बल्लेबाजी से चोट पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को लगी। उनकी गैर मौजूदगी में पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 में 300 रन पार जाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने हैं। चेन्नई के खिलाफ 33 गेंदो में 62 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले फैफ डू प्लेसिस ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ भी लगभग उस ही अंदाज में बल्लेबाजी की।फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंदो में 5 चौके और छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।