सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Punjab Kings makes a mini comeback after thrashed by Faf and Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (17:56 IST)

विराट और फाफ की शतकीय साझेदारी के बाद भी पंजाब के खिलाफ बैंगलोर पहुंच पाई सिर्फ 174 रनों तक

विराट और फाफ की शतकीय साझेदारी के बाद भी पंजाब के खिलाफ बैंगलोर पहुंच पाई सिर्फ 174 रनों तक - Punjab Kings makes a mini comeback after thrashed by Faf and Kohli
मोहाली: फाफ डुप्लेसी और उनकी जगह कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमयर लीग मैच में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 174 रन बनाए।

डुप्लेसी ने 56 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों से 84 रन की पारी खेलने के अलावा कोहली (59) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी के 17वें ओवर में टूटने के बाद टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही।

पंजाब की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार सबसे सफल रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।शिखर धवन के चोटिल होने के कारण पंजाब किंग्स की अगुआई कर रहे सैम कुरेन ने बेंगलोर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद डुप्लेसी और कोहली ने एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन जोड़े।
कोहली ने अर्शदीप सिंह पर दो चौके मारे जबकि डुप्लेसी ने हरप्रीत बरार पर दो छक्के जड़े। डुप्लेसी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए तेज गेंदबाज नाथन एलिस पर अपना तीसरा छक्का जड़ा।डुप्लेसी ने लियाम लिविंगस्टोन का स्वागत चौके के साथ किया और फिर इस स्पिनर पर एक रन के साथ 31 गेंद में सत्र का चौथा अर्धशतक पूरा किया।

आरसीबी के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ।पंजाब के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति में कुछ हद तक अंकुश लगाया।कोहली ने 14वें ओवर में अर्शदीप पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में एलिस पर छक्का जड़ा जिससे आरसीबी ने 15 ओवर में बिना विकेट खोए 130 रन बनाए।

डुप्लेसी अगले ओवर में कुरेन की गेंद को हवा में लहरा बैठे लेकिन विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कैच टपका दिया।जितेश ने हालांकि अगले ओवर में हरप्रीत की गेंद पर लेग साइड की तरफ कोहली का शानदार कैच लपका। कोहली ने 47 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (00) भी प्वाइंट पर अथर्व ताइडे को कैच दे बैठे।
डुप्लेसी ने हरप्रीत और एलिस पर छक्के मारे लेकिन इसके बाद एलिस की गेंद को बाउंड्री पर कुरेन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन हो गया।दिनेश कार्तिक (07) अर्शदीप पर चौका मारा लेकिन फिर डीप स्क्वायर लेग पर ताइडे के हाथों लपके गए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में सबसे बड़ी साझेदारी बना गए फाफ और कोहली, 137 रनों तक नहीं गिरा विकेट