बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Undefeated Punjab Kings soon to get the services of Liam Livingstone
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (13:55 IST)

IPL 2023 में अविजित पंजाब किंग्स को मिली एक और खुशखबरी, टीम से जुड़ेगा यह धांसू ऑलराउंडर

IPL 2023 में अविजित पंजाब किंग्स को मिली एक और खुशखबरी, टीम से जुड़ेगा यह धांसू ऑलराउंडर - Undefeated Punjab Kings soon to get the services of Liam Livingstone
लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस सप्ताहांत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी जिससे वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से 10 अप्रैल को जुड़ेंगे।लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए। इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी।

आईपीएल के एक सूत्र ने  कहा कि लिविंगस्टोन 10 अप्रैल को भारत आ रहे है।इस सूत्र ने कहा, ‘‘ वह सोमवार को यहां पहुंच जायेंगे।’’पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह हालांकि 13 अप्रैल को सत्र में टीम के चौथे मैच के लिए मैदान पर उतर सकते है।

लिविंगस्टोन ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है।लिविंगस्टोन ने ‘ लैंसटीवी’ से कहा,‘‘ मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं। पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर मुझे वहां जाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी। मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल जाएगी।’’लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं। टीम ने उन्हें पिछले साल नीलामी से पहले 11.50 करोड़ रुपये के करार पर रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सत्र में 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे।

यह सुनिश्चित है कि वह पंजाब किंग्स के नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच 13 अप्रैल को खेलना है।लिविंगस्टोन ने लैंसटीवी से कहा,‘‘ मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं। पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’उन्होंने कहा,‘‘ मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल गई।’’

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 का अभियान शानदार अंदाज से किया है। टीम ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर राजस्थान रॉयल्स को हराया है। ऐेसे में लियाम लिविंग्सटन का जुड़ना टीम को और ताकत देगा।
ये भी पढ़ें
35 खिलाड़ियों के दल में भी पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं दी हॉकी इंडिया ने