शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. forty year old Amit Mishra dives to take a catch on point wins internet
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (13:21 IST)

40 साल के अमित मिश्रा ने डाइव लगाकर लिया कैच, वीडियो हुआ वायरल

40 साल के अमित मिश्रा ने डाइव लगाकर लिया कैच, वीडियो हुआ वायरल - forty year old Amit Mishra dives to take a catch on point wins internet
लखनऊ सुपर जाइंट्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत में अपनी सफलता का श्रेय विकेट का सटीक आकलन करने और बल्लेबाजों के शॉट्स को पहले ही भांप लेने को दिया।

आईपीएल के पहले सत्र (2008) से ही खेल रहे 40 वर्ष के मिश्रा ने सनराइजर्स के खिलाफ दो विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पैल में सिर्फ 25 रन दिए, जिसमें 10 डॉट गेंदे शामिल थी। इसके अलावा अमित मिश्रा ने एक बेहतरीन कैच डाइव मारकर पकड़ा जिसका वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ क्योंकि युवा क्रिकेटर डाइव आसानी से लगा लेते हैं लेकिन 40 साल के क्रिकेटर का डाइव लगाना काबिल ए तारीफ है।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिये तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मिश्रा ने वाशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद को आउट किया।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कुछ खास नहीं किया लेकिन विकेट का सटीक आकलन किया था। इसके अलावा अनुमान लगा लिया था कि बल्लेबाज किस गेंद पर कौन सा शॉट खेल सकता है। इसी से कामयाबी मिली।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं । मुझे खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की जिससे अगले मैच के लिये आत्मविश्वास बढेगा।’’

मिश्रा ने यह भी कहा कि रवि बिश्नोई के साथ उनका तालमेल टीम की कामयाबी में काफी अहम रहा।उन्होंने कहा ,‘‘ रवि और मैं अलग तरह के गेंदबाज हैं। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है। वह हमेशा मेरी सलाह लेता है और तेजी से सीखता है। मैं भी उसका मार्गदर्शन करता रहता हूं।’’
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में अविजित पंजाब किंग्स को मिली एक और खुशखबरी, टीम से जुड़ेगा यह धांसू ऑलराउंडर