सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad scalps only Rajasthan Openers as Butler misses ton
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (22:11 IST)

राजस्थान के सिर्फ ओपनर्स आउट कर पाया हैदराबाद, बटलर शतक के करीब हुए आउट

राजस्थान के सिर्फ ओपनर्स आउट कर पाया हैदराबाद, बटलर शतक के करीब हुए आउट - Sunrisers Hyderabad scalps only Rajasthan Openers as Butler misses ton
RRvsSRH जोस बटलर की (59 गेंद में 95 रन) आक्रामक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाने के साथ यशस्वी जायसवाल (18 गेंद में 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 30 गेंद में 54 और फिर कप्तान संजू सैमसन (38 गेंद में नाबाद 66 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 138 रन की साझेदारी की।सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाये।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद जायसवाल ने एक बार फिर तेज शुरुआत की। उन्होंने शुरुआती पांच ओवर में भुवनेश्वर कुमार (एक विकेट पर 44 रन) और मार्को यानसन (एक विकेट पर 44 रन)  के खिलाफ कुल पांच चौके और दो छक्के लगाये। वह हालांकि पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये।

क्रीज पर आये सैमसन ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए नौवें ओवर में मयंक मार्कंडेय का स्वागत लगातार दो छक्के से किया। शुरुआती 20 गेंद में 20 रन बनाने वाले बटलर ने इसी ओवर में छक्का लगाकर अपना हाथ खोला।

पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझ रहे इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अभिषेक शर्मा के खिलाफ भी छक्का और चौका लगाकर फॉर्म में आने का संकेत दिया। इससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 107 रन हो गया। उन्होंने पदार्पण कर रहे विवरांत शर्मा के खिलाफ अपना दूसरा छक्का जड़ा।बटलर ने 14वें ओवर में यानसेन के खिलाफ लगातार चौके जड़कर टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाने के बाद सैमसन के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की।

दोनों ने इसके बाद 16वें ओवर में मार्कंडेय के खिलाफ छक्के जड़े। अगले ओवर में बटलर ने भुवनेश्वर के खिलाफ तीन चौके लगाये लेकिन 19वें ओवर में इस गेंदबाज की खिलाफ पगबाधा हो गये।

सैमसन ने आखिरी ओवर में नटराजन के खिलाफ चौका लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को 214 रन तक पहुंचा दिया।मार्कंडेय ने अपने चार ओवर में 51 रन लुटाये।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अंतिम गेंद पर हैदराबाद ने राजस्थान से छीना मैच, 4 विकेट से मिली जीत