गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shreyas Iyer set to miss IPL 2023 and WTC Final due to back injury
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मार्च 2023 (16:13 IST)

IPL 2023 से श्रेयस अय्यर का बाहर होना तय, WTC फाइनल में भी नहीं होंगे अंतिम ग्यारह में

IPL 2023 से श्रेयस अय्यर का बाहर होना तय, WTC फाइनल में भी नहीं होंगे अंतिम ग्यारह में - Shreyas Iyer set to miss IPL 2023 and WTC Final due to back injury
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीठ की दर्द से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2023 और इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर होने वाले हैं। एक खेल वेबसाइट के मुताबिक उनकी पीठ में दर्द है और उनको 4 से 5 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा क्योंकि उनके पीठ की सर्जरी होना जरूरी है। 

मुंबई का यह कलात्मक बल्लेबाज चकाचौंध से भरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी भाग नहीं ले पायेगा। अय्यर आईपीएल में केकेआर का नेतृत्व करते हैं। वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन (इलाज और चोट से उबरने की प्रक्रिया) के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में है।
अय्यर ने चोट से उबर कर भारतीय टीम में वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल रहने के बाद भी टीम की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे। टेस्ट मैच के दौरान चोट के फिर से उबरने पर अय्यर को बीसीसीआई चिकित्सा दल के द्वारा स्कैन (जांच) के लिए ले जाया गया। उस समय टीम की ओर से संदेश दिया गया कि इस बल्लेबाज के चोट की निगरानी की जा रही है।

आईपीएल का आगामी सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है। अय्यर दो बार के खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अब ऐसा लग रहा है कि टीम को नये कप्तान की तलाश करनी होगी।वहीं भारतीय टीम को आईपीएल के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। उस टेस्ट का भी हिस्सा श्रेयस नहीं बन पाएंगे। भारत को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक नाम सोचना होगा।
ये भी पढ़ें
सरबजोत सिंह ने ISSF World Cup में एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक (Video)