शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shivam Dube powers Chennai to a modest total against Kolkata
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (21:37 IST)

चेपॉक पर कोलकाता के खिलाफ 6 विकेट खोकर 144 रन बना पाई चेन्नई

चेपॉक पर कोलकाता के खिलाफ 6 विकेट खोकर 144 रन बना पाई चेन्नई - Shivam Dube powers Chennai to a modest total against Kolkata
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक की अपनी घरेलू पिच पर स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर पारी खेली। मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 48 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे।
शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने संभलकर खेलना शुरु किया लेकिन आधी पारी आते आते चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम आउट हो गई और रन गति लगभग 6 की थी। इसके बाद शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ रन बनाने का जिम्मा उठाया और चेन्नई को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा प्रतिभावान बल्लेबाज शिवम दूबे की 48 रन की बहुमूल्य पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा।
चेन्नई के अन्य बल्लेबाज केकेआर की स्पिन के आगे संघर्ष करते नजर आये, लेकिन जुझारू बल्लेबाज दूबे ने 34 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 48 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 144 रन तक पहुंचाया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई को चेपौक की धीमी पिच पर रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। मेज़बान टीम को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ (13 गेंद, 17 रन) के रूप में लगा जब वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन को कैच दे बैठे।

चेन्नई ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना भी लिये, हालांकि फील्ड खुलने के बाद चौकों-छक्कों का सूखा पड़ गया। अजिंक्य रहाणे (11 गेंद, 16 रन) रनगति बढ़ाने की कोशिश में चक्रवर्ती को अपना विकेट दे बैठे, जबकि धैर्य के साथ खेल रहे डेवन कॉनवे (28 गेंद, 30 रन) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया। सुनील नरेन ने चेन्नई पर दबाव बढ़ाते हुए अंबाती रायडू और मोईन अली के रूप में चेन्नई का चौथा और पांचवां विकेट गिरा दिया।

पारी के 11वें ओवर तक मात्र 72 रन बनने के बाद चेन्नई को बड़े ओवरों की जरूरत थी। दूबे ने 12वें ओवर में छक्का जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाने की शुरुआत की। दूबे ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की, हालांकि जडेजा 24 गेंद पर एक छक्के के साथ 20 रन का योगदान ही दे सके।

दूसरे छोर पर खड़े दूबे ने 18वें ओवर में चक्रवर्ती को निशाना बनाकर 15 रन बटोरे। दूबे अपने सातवें आईपीएल अर्द्धशतक तक पहुंच सकते थे लेकिन शार्दुल ने 19वें ओवर में मात्र पांच रन देकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी। आखिरी ओवर में जडेजा का विकेट गिरने के बाद चेपौक दर्शकों के शोर से गूंज उठा क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिये उतरे। धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर चेन्नई की पारी को 144/6 के स्कोर पर समाप्त किया।

नरेन ने केकेआर के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। चक्रवर्ती को भी दो विकेट प्राप्त हुए, हालांकि चेन्नई ने उनके चार ओवरों में 36 रन बना लिये। वैभव अरोड़ा और शार्दुल को एक-एक सफलता हासिल हुई।
ये भी पढ़ें
6 विकेटों से चेन्नई को हराकर कोलकाता ने खड़ी की माही के लिए मुश्किलें