शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore annihilates Rajasthan Royals in Jaipur
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (19:06 IST)

59 रनों पर राजस्थान को ऑल आउट कर बैंगलोर ने पाई 112 रनों की रॉयल जीत

59 रनों पर राजस्थान को ऑल आउट कर बैंगलोर ने पाई 112 रनों की रॉयल जीत - Royal Challengers Bangalore annihilates Rajasthan Royals in Jaipur
RBvsRRरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने फाफ डु प्लेसिस (44 गेंद, 55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 54 रन) के अर्द्धशतकों के बाद वेन पार्नेल (10/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से रौंद दिया।

आरसीबी ने रॉयल्स के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 59 रन पर सिमट गयी। डु प्लेसिस और मैक्सवेल के अर्द्धशतकों ने जहां आरसीबी की पारी को संबल दिया, वहीं अनुज रावत ने अंत में 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने पहले तीन विकेट सात रन पर गंवा दिये और वह इन झटकों से कभी उभर नहीं सकी। शिमरन हेटमायर ने 19 गेंद पर रॉयल्स के लिये सर्वाधिक 35 रन बनाये, जबकि टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

इस विशालकाय जीत के बाद आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि रॉयल्स इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। विराट कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। सवाई मानसिंह स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करने के बाद कोहली 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इस झटके के बाद हालांकि आरसीबी को डु प्लेसिस और मैक्सवेल की अर्द्धशतकीय साझेदारी का सहारा मिला।

डु प्लेसिस ने जहां संयम के साथ बल्लेबाजी की, वहीं मैक्सवेल समय-समय पर जोखिम उठाकर बड़े शॉट लगाते रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी हुई जिसने काफी हद तक आरसीबी को पारी को पटरी पर ला दिया।

डु प्लेलिस ने अंततः 15वें ओवर में केएम आसिफ को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले, हालांकि दो गेंद बाद वह पवेलियन लौट गये। अगले ही ओवर में ऐडम ज़ैम्पा ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को भी पवेलियन भेज दिया।

मैक्सवेल ने छक्का जड़कर 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट गये। रॉयल्स मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद आरसीबी को 160 रन पर रोक सकती थी, लेकिन रावत ने ऐसा नहीं होने दिया। संदीप शर्मा को चौका लगाकर खाता खोलने वाले रावत ने 11 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 29 रन बनाकर रॉयल्स के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।

रॉयल्स के लिये जैम्पा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। आसिफ ने भी दो विकेट चटकाये लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिये। पिछले मैच में रॉयल्स की जीत के नायक रहे युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 37 रन दिये और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

रॉयल्स के लिये 172 रन तक पहुंचना नामुमकिन नहीं था, लेकिन उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहले ओवर से ही विस्मरणीय रहा। इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में शून्य रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गये। पार्नेल ने अगले ओवर में जॉस बटलर और संजू सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को इंपैक्ट प्लेयर बनाकर भेजा लेकिन वह भी माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर पगबाधा होने से पहले चार रन ही बना सके।

अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे जो रूट ने 15 गेंदों तक शानदार धैर्य और सूझबूझ का प्रदर्शन किया, लेकिन पार्नेल ने उनका बहुमूल्य विकेट चटकाकर रॉयल्स की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया। रॉयल्स पावरप्ले में 28 रन ही बना सकी और कुछ देर बाद ब्रेसवेल ने ध्रुव जुरेल के रूप में उसका छठा विकेट भी गिरा दिया।
इस समय हेटमायर रॉयल्स के आखिरी बल्लेबाज बचे थे और उन्होंने क्रीज पर बिताये गये समय में पर्याप्त संघर्ष का भी प्रदर्शन किया। हेटमायर ने आठवें ओवर में कर्ण शर्मा को तीन छक्के जड़े, हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के रनआउट होने से रॉयल्स को एक और झटका लगा।

हेटमायर ने 19 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के साथ 35 रन बनाये जबकि मैक्सवेल ने उन्हें पवेलियन भेजकर रॉयल्स की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें समाप्त कर दीं। कर्ण ने आसिफ का विकेट चटकाकर रॉयल्स की पारी को 10.3 ओवर में 59 रन पर समाप्त किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी (Video)