• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shimron Heytmyer feels avenging last season humiliation was on mind against Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (19:48 IST)

'इनसे तो बदला लेना ही था', गुजरात के खिलाफ 26 में 56 बनाने वाले इस लेफ्टी ने निकाली भड़ास (Video)

'इनसे तो बदला लेना ही था', गुजरात के खिलाफ 26 में 56 बनाने वाले इस लेफ्टी ने निकाली भड़ास (Video) - Shimron Heytmyer feels avenging last season humiliation was on mind against Gujarat
अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने अपनी टीम को गुजरात टाइटन्स पर दो विकेट की रोमांचक जीत दिलाने के बाद कहा कि वह खुद को 'कठिन' परिस्थितियों में खेलने के लिये अभ्यस्त कर चुके हैं।

गुजरात ने रविवार को रॉयल्स के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रॉयल्स ने 55 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये। कप्तान संजू सैमसन ने टीम को संकट से निकालते हुए 32 गेंद पर 60 रन की पारी खेली, हालांकि उनके आउट होने के बाद भी रॉयल्स को पांच ओवर में 64 रन की जरूरत थी। हेटमायर ने इस स्थिति में फिनिशर की भूमिका निभाई और 26 गेंद पर 56 रन की पारी खेलकर 19.2 ओवर में ही रॉयल्स को जीत दिला दी।

हेटमेयर ने जीत के बाद कहा, "मैं हमेशा ऐसी परिस्थतियों का अभ्यास करता हूं। जब आप इस मानसिकता के साथ अभ्यास करते हैं कि आप कुछ विकेट खो चुके हैं और आपको आठ ओवर में 100 रन का पीछा करना है, तो इससे आपको मदद मिलती है।”

रॉयल्स 12 ओवर में 82 रन ही बना सकी थी, जिसके बाद सैमसन ने 13वें ओवर में शीर्ष लेग-स्पिनर राशिद खान को लगातार तीन छक्के जड़ते हुए खेल को आगे बढ़ाया। हेटमेयर ने अगले ओवर में अल्जारी जोसेफ को एक चौका और एक छक्का जड़ा जिसके बाद मैच राजस्थान के हाथों में आता दिखने लगा।सैमसन 15वें ओवर में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद का शिकार हुए, हालांकि हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने जोसेफ खिलाफ 16वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बटोर लिये।

गुजरात टाइटन्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शमी ने 19वें ओवर में दो विकेट लेने में कामयाबी हासिल की, हालांकि जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने उनके खिलाफ 16 रन भी बटोर लिये। इस खींचातानी के बाद रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिये सात रन की दरकार थी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने नवागंतुक नूर को गेंद सौंपी लेकिन हेटमायर ने दो गेंदों में ही मैच को समाप्त कर दिया।

हेटमायर ने नूर की गेंदबाज़ी पर कहा, “सही बताऊं तो मैं काफी खुश था, उसने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की इसलिए मैं पहली गेंद के बारे में सोच रहा था कि मैं पहली गेंद पर दो रन बना लूं और आगे क्या होगा वह बाद में देखा जाएगा।”

हेटमायर ने पहली गेंद को मिड-ऑफ की तरफ टहलाकर दो रन चुराये, और दूसरी गेंद पर छक्का जमाकर रॉयल्स को जीत दिलाई। उन्होंने कहा, "हम इन लोगों के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करना चाहते थे क्योंकि यह हमें पिछले साल तीन बार हरा चुके थे, इसलिए यह एक तरह का बदला था।"
कप्तान सैमसन ने भी बाद में कहा कि भले ही बाहर से यह मैच असंभव प्रतीत हो रहा था लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

सैमसन ने कहा, "हमें जैसी शुरुआत मिली थी, उसे देखते हुए यह बात दिमाग में रखना ज़रूरी था कि यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिये कितनी अच्छी है। गुजरात के पास एक अच्छा गेंदबाज़ी आक्रमण था जिस वजह से हमें पावरप्ले में अच्छा मुकाबला करना पड़ा। लेकिन हमें यह भी पता था कि हमारी बल्लेबाज़ी काफी अच्छी है जिसे देखते हुए इस मैदान पर यह लक्ष्य असंभव नहीं लगा।"(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान पर बढ़त बनाना चाहेगी मुंबई इंडियन्स