गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians wins the toss and elects to field agianst Gujarat Titans in Qualifier 2
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मई 2023 (20:11 IST)

बारिश के कारण देर से शुरु हुआ Qualifier 2, मुंबई ने जीता बेहद अहम टॉस (Video)

मुंबई ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बारिश के कारण देर से शुरु हुआ Qualifier 2, मुंबई ने जीता बेहद अहम टॉस (Video) - Mumbai Indians wins the toss and elects to field agianst Gujarat Titans in Qualifier 2
GTvsMI Mumbai Indians मुंबई इंडियन्स के कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya हार्दिक पांड्या के खिलाफ एक अहम मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बारिश के कारण टास में देरी हुयी।इस कारण पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है, यह मुंबई के लिए इस क्वालिफायर के लिए पहली अच्छी खबर है।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले जाने वाले करो या मरो के मुकाबले में बारिश बाधा बन कर सामने आयी हालांकि बारिश 7.30  पर रुकी और मैदान को सुखाने के लिये ग्राउंड स्टाफ जी जान से जुट गया। मैदानी अंपायर ने सात बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण कर टास के लिये पौने आठ बजे का समय निर्धारित किया जबकि मैच शुरू होने का समय आठ बजे तय किया गया।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर वर्षा के कारण निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से हुये टास को जीतने के बाद रोहित ने कहा कि वह इस पिच पर पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करेंगे। मौसम को देखते हुये मेरी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी। पिच में नमी है मगर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच और बेहतर होती जाएगी। उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करना आरामदेह लगेगा। चेन्नई में हम परिस्थितियों के हिसाब से पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे मगर यहां परिस्थितियां अलग है। युवा खिलाड़ी अच्छी तरह से आए हैं और उनमें काफी आत्मविश्वास है और शायद यही एक कारण है कि हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते है। उन्होने कहा कि मोहम्मद शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को टीम में लिया गया है।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा “ बारिश को देखते हुए हमने भी पहले गेंदबाजी की होती, लेकिन यह अच्छी पिच नजर आ रही है। मुझे लगता है कि हम सभी ने देखा है कि ग्रुप चरण कैसा भी हो, क्वालीफायर मजेदार होते हैं। इस मौके का आनंद लेना महत्वपूर्ण है। यहां दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा और हम अच्छा लक्ष्य खड़ा करने के बाद पूरे जोश के बाद गेंदबाजी करेंगे। टीम में दो बदलाव किये गये हैं।

गौरतलब है कि मुबंई की टीम पहले क्वालीफायर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद गुजरात से मुकाबला करने मैदान पर उतरेगी। यहां जीतने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला करेगी। 2022 के सत्र में गुजरात ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। गुजरात की टीम इस मैदान पर आठ में से पांच मैच जीत चुकी है, जिसमें 25 अप्रैल को मुंबई पर दर्ज की गयी विजय भी शामिल है। आमने-सामने के मुकाबलों में गुजरात मुंबई को दो बार हरा चुकी है, जबकि एक बार रोहित की टीम ने बाज़ी मारी है।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, सिर पर सजी औरेंज कैप