शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. A Techie by Profession Aakash Madhwal denies himself to be clone of Bumrah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (16:48 IST)

उत्तराखंड के इंजीनियर हैं आकाश मधवाल, नहीं मानते खुद को बुमराह का विकल्प

उत्तराखंड के इंजीनियर हैं आकाश मधवाल, नहीं मानते खुद को बुमराह का विकल्प - A Techie by Profession Aakash Madhwal denies himself to be clone of Bumrah
Indian Premiere League डियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में Lucknow Super Giants लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ Mumbai Indians मुंबई इंडियन्स की 81 रन की आसान जीत में अहम भूमिका निभाने वाले Aakash Madhval आकाश मधवाल स्वयं को Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह का विकल्प नहीं मानते और टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करके खुश हैं।उत्तराखंड के इंजीनियर मधवाल ने बुधवार रात 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे मुंबई इंडियन्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के एक और कदम करीब पहुंच गई।
मधवाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं। मैं बुमराह का विकल्प नहीं हूं लेकिन मैं जो कर सकता हूं उसे करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।’’मौजूदा सत्र में चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिली लेकिन मधवाल ने बताया कि क्या चीज उनके पक्ष में रही।

मधवाल ने कहा, ‘‘चेपक का विकेट अच्छा था। आपने देखा होगा कि गेंद रुककर नहीं आ रही थी बल्कि तेजी से निकल रही थी। मैं स्विंग गेंदबाज हूं और मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल करने की कोशिश करता हूं।’’मधवाल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि उनके मजबूत पक्ष क्या हैं और इनका कैसे इस्तेमाल करना है।उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को पता है कि यॉर्कर मेरा मजबूत पक्ष है लेकिन नेट सत्र और अभ्यास मुकाबलों के दौरान उन्हें पता चला कि मैं नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता हूं।’’

मधवाल ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें पता था कि स्थिति की जरूरत के अनुसार मेरा इस्तेमाल कैसे करना है।’’इस बीच सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उन्होंने बुधवार को स्टेडियम में ‘कोहली, कोहली’ के नारों का लुत्फ उठाया क्योंकि इससे उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा मिला।मौजूदा आईपीएल के लीग चरण के दौरान नवीन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
WTCFinal की पिछली हार से अब तक कैसा रहा सफर, कप्तान सहित इन खिलाडि़यों ने बताया (Video)