शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mukesh Chowdhry ruled out of IPL 2023 due to an stress fracture in back
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (13:16 IST)

IPL 2023 शुरु होने से ठीक पहले लगा CSK को बड़ा झटका यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर

IPL 2023 शुरु होने से ठीक पहले लगा CSK को बड़ा झटका यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर - Mukesh Chowdhry ruled out of IPL 2023 due to an stress fracture in back
चेन्नई:चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुपर किंग्स ने मुकेश की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह को स्क्वाड में शामिल किया है।
पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले मुकेश चौधरी कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर से उभर रहे हैं, जिसके लिये उन्होंने बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए का रुख किया है।सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले की नीलामी के दौरान मुकेश को 20 लाख रुपये की मूल कीमत पर खरीदा था। महाराष्ट्र के इस वामहस्त गेंदबाज ने 13 मैचों में कुल 16 विकेट लिये। वह दिसंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
गौरतलब है कि सुपर किंग्स के ऑलराउंडर काइल जेमिसन पहले ही चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र से बाहर हो गये हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सिसंदा मगाला को टीम में शामिल किया है।इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स का तेज गेंदबाजी विभाग और भी कमजोर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है और उन्हें पिछले सत्र में दोनों बार इस टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में केएल राहुल की कप्तानी में बहुत पसीना बहाना होगा लखनवी नवाबों को