शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mark Wood to miss out the last leg of IPL 2023 due to good news
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (19:47 IST)

हार के बाद लखनऊ को लग सकता है झटका, यह गेंदबाज होगा बाहर

हार के बाद लखनऊ को लग सकता है झटका, यह गेंदबाज होगा बाहर - Mark Wood to miss out the last leg of IPL 2023 due to good news
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपने बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम चरण से बाहर रहेंगे।दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सुपर जायंट्स के लिये चार मैचों में 8.12 की इकॉनमी दर के साथ 11 विकेट लिये हैं। वह बीमारी के कारण सुपरजायंट्स के पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, "वुड और उनकी पत्नी सारा मई के अंत में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, और वुड आने वाले हफ्तों में किसी समय घर के लिये उड़ान भर सकते हैं।"

आईपीएल के क्वालीफायर मुकाबले 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल के चार दिन बाद एक जून को लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले कहा था कि वह आयरलैंड के विरुद्ध मैच की तैयारी के लिये आईपीएल के अंतिम चरण में भी नहीं खेल पाएंगे, हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से आईपीएल छोड़ने को लेकर कोई दबाव नहीं है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा था, "ईसीबी खिलाड़ियों को उनकी इच्छा के विपरीत टूर्नामेंट से बाहर निकलने के लिये नहीं कहता है। बोर्ड पहले ही बीसीसीआई और टीमों को सूचित कर चुका है कि वे पूरे सीजन के लिये उपलब्ध रहेंगे।"

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार गई है। टीम कभी बेहतर करती दिखाई देती है तो कभी फिसलती। मार्क वुड ही ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके ना होने पर अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो गेंदबाजी क्रम दंतहीन नजर आएगा।