शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. David Warner settles the score of the past humiliation faced by Hyderabad
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (16:13 IST)

हैदराबाद से पुराना हिसाब चुकता किया डेविड वॉर्नर ने, दिल्ली जीती तो उछल पड़े (Video)

हैदराबाद से पुराना हिसाब चुकता किया डेविड वॉर्नर ने, दिल्ली जीती तो उछल पड़े (Video) - David Warner settles the score of the past humiliation faced by Hyderabad
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जब दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिड़ीं तो दर्शकों को भले ही इस मैच में ज्यादा दिलचस्पी नहीं हो क्योंकि दोनों ही टीमें अंक तालिका में 9 और 10 स्थान पर है। लेकिन दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए यह बदला लेने का उपयुक्त समय था जो उन्होंने नहीं गंवाया। यही कारण था जैसे ही यह मैच दिल्ली जीती तो वह झूम उठे।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 137 रन पर रोक दिया।दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी।

हमारे दोनों स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की: वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां सात रन की रोमांचक जीत दर्ज करने का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिया।वार्नर ने स्पिनरों के अलावा  आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अनुभवी इशांत शर्मा की भी तारीफ की।मैच के बाद पुरस्कार समारोह में वार्नर ने कहा, ‘‘ मुकेश वहां दबाव में बिल्कुल कमाल के थे और हमारे दो वामहस्त स्पिनर शानदार थे। आप यह नहीं चाहेंगे कि बल्लेबाज गेंदबाजों के अभ्यस्त हो इसलिए मैं दोनों का इस्तेमाल एक साथ नहीं कर रहा था और यह कारगर रहा।’’

पिछले दो मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें श्रेय मिलना चाहिये। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए आने के लिए बहुत मेहनत की है और उन्होंने जो किया वह असाधारण था। वह पहले मैच से ही मुझसे कह रहे थे कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।’’लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करने से खुश वार्नर ने कहा, ‘‘ हम लगातार पांच मैच हारे है ऐसे में आज की जीत शानदार है। उम्मीद है कि हम अगले तीन मैच जीतेंगे , फिर कुछ सोचेंगे। हमारा अगला मुकाबला भी हैदराबाद से ही है।’’

वॉर्नर को कप्तानी जाने के बाद बैंच पर बैठाया था हैदराबाद ने

वॉर्नर को आईपीएल 2021 के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कमान सौंपी गई थी।कप्तानी बदलने के बावजूद सनराइजर्स के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया और टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी।

आईपीएल के तीन सत्रों में डेविड वॉर्नर ओरेंज कैप होल्डर थे लेकिन आईपीएल 2021 का दूसरा भाग वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा था। आईपीएल जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा था तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया था। उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स से खेले गए मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया था। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ 2 रन बनाकर अपना कैच शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। दोनों ही मौकों पर उन्होंने कुल 3 गेंदे खेली थी।

इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद की टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दिया था।खबरें यह भी थी कि उस वक्त डेविड वॉर्नर के साथ हैदराबाद के प्रबंधन ने सही व्यवहार नहीं किया था। हैदराबाद टीम को 1 आईपीएल जिता चुके  डेविड वॉर्नर को ड्रिंक्स ब्वॉए की तरह उपयोग किया गया था और डग आउट में सब उनसे कन्नी काट रहे थे।
ये भी पढ़ें
हार के बाद लखनऊ को लग सकता है झटका, यह गेंदबाज होगा बाहर