शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Jio Cinema ropes in Mumbai Indians Skipper Rohit Sharma as Brand Ambassador
Written By
Last Modified: मुम्बई , शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (13:30 IST)

जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Video)

जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Video) - Jio Cinema ropes in Mumbai Indians Skipper Rohit Sharma as Brand Ambassador
क्रिकेटर (Rohit Sharma) रोहित शर्मा को (Jio Cinema)जियोसिनेमा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। वह अब स्पोर्ट्स व्यूइंग को डिजिटल का पर्याय बनाने के जियोसिनेमा के विजन को आगे बढ़ाने के लिए नई पारी शुरू करेंगे।

इस मौके पर रोहित शर्मा ने कहा, “जियोसिनेमा भारत में मोबाइल फोन और कनेक्ट टीवी में खेलों को देखने के तरीके को बदलने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। विकल्प प्रदान करने की उल्लेखनीय श्रृंखला प्रशंसकों को वास्तव में सशक्त कर रही है। मैं जियोसिनेमा के साथ जुड़कर और इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बदलाव को सक्षम बनाता है और क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत ज्यादा लचीलापन, पहुंच, अंतःक्रियाशीलता और निजता प्रदान करता है।”
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि रोहित जियोसिनेमा की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। वह एक साझा विजन के तहत सहयोग करेंगे जो कि पहलकदमी की एक श्रृंखला के माध्यम से खेल देखने को डिजिटल का पर्याय बनाने पर केंद्रित है। वह देश भर में फैन बेस का विस्तार करते हुए सभी प्रीमियम स्पोर्ट्स संपत्तियों के लिए जियोसिनेमा के डिजिटल-प्रथम प्रस्ताव को अपनाएंगे।

वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, “रोहित शर्मा खेल भावना और बेजोड़ नेतृत्व के प्रतीक हैं। वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो प्रशंसकों और खिलाड़ियों को समान रूप से प्रिय हैं। खेलों की हमारी प्रस्तुति और इन दिनों जारी टाटा आईपीएल में रोहित की प्रशंसकों के साथ जुड़ाव की क्षमता के बीच तालमेल है, और यह साझेदारी रोमांचक भविष्य की ओर जाने वाली राह पर भारत को आगे बढ़ाने की हमारी तलाश का एक स्वाभाविक विस्तार है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
धोनी की पाठशाला, हैदराबाद के खिलाड़ियों ने छात्र बनकर सुना माही का लेक्चर (Video)